हर कोई अपने करियर में सफल होना चाहता है। यह बात और है कि सफल होने की तमन्ना रखने वाले लोगों में से बहुत से लोग सार्थक प्रयास नहीं करते हैं। हम आपको बताना चाहते हैं कि सफलता के सात मूल मंत्र जिन्हें अपना कर आप अपनी जिंदगी में सफलता की नई उचाइंयां पा सकते हैं। How to be successful Think Positive
1.नियोजित तरीका अपनाये ?
ये दुनिया दो प्रकार के लोगो से भरी हैं, एक वे हैं जो हर कार्य को पहले से सोच समझ कर और नियोजित तरीके से पूरा करते हैं। दुसरे वे हैं, जो अपने कार्य को पूरा करने के लिए किसी प्रकार की Plan नहीं बनाते और बिना किसी सोच विचार के ही अपने काम को अंजाम देने में लग जाते है। ऐसे लोगों की जिंदगी हमेशा अव्यवस्थित रहती है। इसीलिए कोई भी काम करने से पहले उसके बारे में पूरी तरह से सोच विचार कर लें, साथ ही सभी कार्यों को किसी Diary या Plan पर नोट अवश्य कर लें, इसका सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि कोई भी काम छुटेगा नहीं। आपके सारे काम बहुत आराम से तथा सही ढंग से पुरे हो सकेंगे।
2.सलाह लेने में संकोच ना करे सलाह मशवरा जरुर करे ?
किसी कार्य को पूरा करने के दौरान हमेशा अपने Friends या Seniors से सलाह लेने में अगर आप संकोच करते हैं, तो आपका यह रवैया ठीक नहीं कहलाएगा। अगर किसी कार्य के बारे में आपको कोई बात समझ में नहीं आ रही है, या आपको मन में दुविधा उत्पन्न हो रही है, तो बेहतर यही होगा कि आप अपने Friends से Suggestion या सलाह मशविरा कर सकते है। हालाँकि इस संदर्भ में यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है, कि Suggestion हमेशा ऐसे लोगों से लें जो सही Suggestion देते हों।. Negative विचार वाले लोगों से Suggestion लेने से बचें। How to be successful Think Positive
3.अपनी आप में गलतियां ढूंढे गलतियों को स्वीकारे ?
Time का दुरूपयोग करना या अपने काम में रूचि न लेना असफलता की राह पर ले जाने वाले कारक हैं। हमलोग अक्सर अपनी असफलता का दोष हमेशा दूसरों पर थोपने लगते हैं। जाने-माने Career Counselor का कहना है कि, आप किसी कार्य में गलती होने या असफल होने पर उसका दोषारोपण दूसरों पर करना ठीक नहीं होता है। कारण ,किसी ना किसी दिन आपकी पोल खुल ही जायगी तो आपके पास किसी भी प्रकार का कोई बहाना नहीं होगा। इसलिए अगर किसी कार्य को पूरा करने में आपसे कोई गलती हुई है, तो उसे स्वीकार करने में कोई हर्ज नहीं है। How to be successful Think Positive
4. अपने समय को व्यर्थ न करे
ये बहुत महवपूर्ण है की आप अपना समय फालतू की चीज़ो पर बर्बाद ना करे | फालतू चीज़े जैसे अपने फ़ोन पर गेम्स खेलना. मैंने देखा है की आज कल के बच्चे अपने फ़ोन पर बहुत गेम्स खेलते है जैसे हंगरी शार्क वर्ल्ड गेम. आप जितना कम टाइम फालतू चीज़ो पर बर्बाद करोगे, आपके पास उतना ज़्यादा टाइम होगा काम की चीज़ो पर लगाने को|
5 .हमेशा Positive Thinking रखे कभी Negative न सोंचे ?
अगर आप हमेशा नकारात्मक सोचते रहते हैं, तो अपनी सोच की दिशा बदल जाती है और हर चीज के बारे में सकारात्मक सोचे। अपने हर दिन की शुरुआत इस सोच के साथ करें कि “मुझे अपने कार्य में Success अवश्य मिलेगी ” और हमें अपने आप को निधारित कार्य को ईमानदारी से पूरा करने में पूरा झोंक देना है। मनोवैज्ञानिकों का कहना है, कि Positive Thinking रखने से आपकी जिन्दगी खुशहाल रहती है और आप हमेशा खुश रह सकते हैं। यही नहीं Positive Thinking का असर यही होता है कि विपरीत स्थिति में भी आप सही निणर्य ले पाते हैं।
6. कुछ नया करे गलतियों से न डरे ?
अपने मन में यह दृढ़ निश्चय कर लें कि आप हर दिन थोड़ा सा समय कोई न कोई नया काम करने के लिए अवश्य निकालेंगे। यह देश-विदेश की जानकारी रखना हो सकता है, कुछ नया शब्द सीखना हो सकता है, कोई नई भाषा , म्यूजिक, क्राफ्ट, पर कुछ नया सीखना, आदि हो सकता है। ऐसा करने से दिनोंदिन आपका व्यक्तित्व निखरता जाएगा। कुछ समय के बाद आप यह स्वयं महसूस करेंगे कि आपका जीवन पहले से बेहतर हो गया। How to be successful Think Positive
7.थोडा समय अपने लिए जरुर निकाले शाम को कही टहलने जाये हँसी मजाक करें ?
यदि आप भी उन लोगो की लिस्ट में शामिल है जो दिनभर घर, Office के कार्य के बारे में ही सोचते रहते हैं। तो कृपया अपनी इस आदत में थोड़ा सा परिवर्तन लायें। हो सकता है कि काम के दबाव की वजह से आप यह सोचते हैं, कि क्या करूँ मुझे तो काम से फुर्सत ही नहीं मिलती है, तो एक बार फिर से गंभीरता से सोचकर देखे। अगर आप अपने लिए थोडा सा समय नहीं निकालेंगे, तो लगातार काम के दबाव की वजह से आपका Health बिगड़ सकता है। इसलिए प्रतिदिन थोडा सा समय अपने लिए अवश्य निकालें। इस समय का इस्तेमाल आप अपनी रूचि और पसन्द से जुड़े कार्यों को पूरा करने में कर सकते हैं। ये समय ऐसा हो जब आप अपने को पूरी तरह Relax महूसस करें। How to be successful, Think Positive
8.किसी भी कार्य को कल पर मत छोड़े
कार्य टालने की आदत आपको असफलता की राह पर ले जाती है। किसी कार्य को करने के दौरान अगर विशेष परिस्थिति आती है, तब तो ठीक है अन्यथा उसे समय पर पूरा करने की आदत डालें, एक बड़े विद्वान का कहना है कि, अगर किसी काम को पूरा करने में आपको दिक्कत महसूस हो रही है तो अपने Friends या Senior से इस संदर्भ में बात जरुर कर लें , लेकिन कार्य को बाद में फिर कभी कर लेंगे ऐसा कहने की आदत ना डाले। How to be successful
सबसे अधिक पढ़ी गई Safalta ki कहानियाँ आप इन्हें भी पढ़े ……
अगर आपके पास किसी भी Category का कोई अपनी लिखी आर्टिकल हैं तो https://theagenc.net /के साथ जरुर शेयर करे ! आपका योगदान हमारे लिए महत्वपूर्ण हैं, आप स्वंम भी Log In करके Article Post कर सकते हैं भेजने के लिए Send Article button पर click करे धन्यवाद ! आपका आर्टिकल आपके नाम और फोटो के साथ पोस्ट किया जायेगा और आप इससे अछि खासी कमाई भी कर सकते हैं .